IPL 2024 Points Table : आईपीएल 2024 के 11वें मैच में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 21 रन से हराया। इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स की यह पहली जीत रही, जिसका टीम को पॉइंट्स टेबल में भी मिला है। आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपरजायंट्स पांचवें पायदान पहुंच गयी है।
पढ़ें :- विराट कोहली से पूछा- क्या वह अपने 54वें शतक के बारे में सोच रहे थे? ये सुपरस्टार बल्लेबाज ने दिया ये जवाब
दरअसल, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ जीत से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर थी, लेकिन पंजाब किंग्स को मात देने के बाद टीम ने 5 स्थान की छलांग लगाई और प्वाइंट्स टेबल में पांचवां पायदान हासिल किया। हालांकि, टॉप-4 टीमों की पोजीशन में कोई बदलाव नहीं है। जबकि अन्य टीमों को नुकसान हुआ है।
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल