Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2025 : विराट कोहली ने अर्धशतकों का शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने, रचा इतिहास

IPL 2025 : विराट कोहली ने अर्धशतकों का शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने, रचा इतिहास

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट में एक और इतिहास रच दिया है। किंग कोहली ने टी20 मैचों में अपना 100वां अर्धशतक लगा दिया है। कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं। दुनिया में भी सिर्फ डेविड वॉर्नर ही विराट से आगे हैं। वॉर्नर और कोहली को छोड़ दें तो पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसने टी20 मैचों में 100 फिफ्टी मारे हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

आईपीएल 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 173 रन बनाए। आरसीबी (RCB) ने इसके जवाब में 1 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी (RCB) के लिए फिल सॉल्ट ने 65 और विराट कोहली ने 62 रन बनाए। कोहली ने इस पारी के साथ ही 100 अर्धशतक लगाने की ऐसी उपलब्धि अपने नाम की, जो कोई और भारतीय हासिल नहीं कर सका है।

109 बार पार किया 50 रन का आंकड़ा

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 405 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 9 शतक और 100 अर्धशतक की मदद से 13134 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.50 रहा है। टी20 मैचों में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर (108) पहले नंबर पर हैं। डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं। वे क्रिकेट के इस फॉर्मेट 90 फिफ्टी जड़ चुके हैं। क्रिस गेल (88) चौथे और जॉस बटलर (86) पांचवें नंबर पर हैं। विराट कोहली आईपीएल में सिर्फ एक टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंलगुरू के लिए खेले हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए 18 साल में 273 मैच खेले हैं। कोहली ने इन मैचों में 8 शतक और 60 अर्धशतक की मदद से 8676 रन बनाए हैं।

आईपीएल में सबसे अधिक रन

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

कोहली आईपीएल में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8252 रन बनाए हैं। आईपीएल में अधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन (6769) दूसरे नंबर पर हैं। कोहली और धवन के बीच लगभग 1500 रन का फासला है। इससे इस लीग में कोहली के दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Advertisement