IPL Mega Auction : भारत में आईपीएल 2024 सीजन खेला जा रहा है, इसी बीच बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की बैठक बुलाई। यह बैठक गुजरात के अहमदाबाद में 16 अप्रैल 2024 को होगी। वहीं, बैठक के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा होनी, उनकी जानकारी सामने आयी हैं।
पढ़ें :- 'आईपीएल नीलामी में 30 करोड़ से ज्यादा में बिकेंगे विराट कोहली...', ऑक्शनीयर का सनसनीखेज दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद में 16 अप्रैल को बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की बैठक में इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन और प्लेयर रिटेंशन नंबर पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में रिटेन किए गए प्लेयर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि, नंबर पर सभी IPL टीम मालिकों के अलग-अलग विचार हैं। BCCI इस पर बातचीत करना चाहता है।
बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से लिखी गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल में नियमों के बदलाव को लेकर चीजें अभी शुरुआती स्टेज पर हैं। बीसीसीआई लीग को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसमें प्लेयर रिटेंशन अहम है। ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीम मालिक मेगा ऑक्शन से पहले 8 प्लेयर्स को रिटेन करने के फैसले के समर्थन में हैं।
वर्तमान रिटेन नियम के मुताबिक, एक टीम अधिकतम 4 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है, जबकि एक खिलाड़ी को राइट टु मैच (RTM) कार्ड के साथ अपने साथ जोड़ा जा सकता है। ऐसे में टीमों को 5 प्लेयर्स को रिटेन का मौका मिलता है। इसके अलावा कोई भी टीम को अधिकतम 2 विदेशी प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं।
दूसरी तरफ, टीमें ने मेगा ऑक्शन पर्स को 90 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करना चाहती हैं। अभी मेगा ऑक्शन में प्रत्येक टीम के पास नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए रहते हैं।