Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Points Table : 106 रनों की हार से DC को हुआ बड़ा नुकसान, KKR पहुंची टॉप पर; यहां जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL Points Table : 106 रनों की हार से DC को हुआ बड़ा नुकसान, KKR पहुंची टॉप पर; यहां जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2024 Points Table Update : आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 106 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में भी भारी नुकसान हुआ है। टीम अब पॉइंट्स में दो अंक नीचे खिसककर नौवें पायदान पर पहुंच गयी है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट घटकर -1.347 रह गया है।

पढ़ें :- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पुरानी टीम के लिए कहीं बड़ी बातें...

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स तीनों मैचों में 2 हार और एक जीत के बाद 2 अंक के साथ सातवें पायदान पर थी, लेकिन कोलकाता के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स चार मैचों में 3 हार और 1 जीत के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गयी है। जबकि टीम का नेट रन रेट -0.016 से घटकर -1.347 हो गया है। दूसरी तरफ, दिल्ली के खिलाफ मैच में जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों (3 मैच और 3 जीत) व +2.518 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर काबिज हो गयी है। इससे पहले टीम 2 मैच में दो जीत से हासिल 4 अंकों व 1.047 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर थी।

आईपीएल 2024 के 16वें मैच तक पॉइंट्स टेबल

पढ़ें :- ऋषभ पंत के LSG में जाने पर छलका DC के मालिक का दर्द; कहा- तुम्हें जाते हुए देखकर...
Advertisement