Iran-Israel conflict : ईरान और इजरायल के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इजरायली सेना ने शुक्रवार, 13 जून की तड़के सुबह पूरे ईरान में परमाणु सुविधाओं और सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए हैं और उसके 20 शीर्ष कमांडर मार गिराए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने शुक्रवार को इजराइली हमलों में मारे गए दो शीर्ष सैन्य कमांडरों के स्थान पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। ईरान की सरकारी टीवी ने बताया कि जनरल मोहम्मद बाघेरी की जगह जनरल अब्दुलरहीम मूसावी को सशस्त्र बलों का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग
मूसावी पहले शीर्ष सैन्य कमांडर थे। टीवी चैनल पर प्रसारित खबर के मुताबिक, खामेनेई ने जनरल हुसैन सलामी के स्थान पर मोहम्मद पाकपोर को अर्द्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड का नेतृत्व करने के लिए चुना। ईरान ने रिवॉल्यूशनरी गार्ड की स्थापना 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद की थी। यह देश में सत्ता के प्रमुख केंद्रों में से एक है।