Israel Attack : इजरायली सेना लगातार गाजा में ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है। ताजा हमलों में बीच आईडीएफ ने गाजा पट्टी के इकलौते कैथोलिक चर्च पर भी हमला कर दिया। इस हमले में जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। हमले पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ना सिर्फ नाराजगी जताई, बल्कि दुख भी जताया। बता दें। कि गाजा पट्टी में एक मात्र कैथोलिक चर्च होली फैलिली है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनके देश को इस बात का “गहरा अफसोस है कि एक आवारा गोला-बारूद” गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च पर गिरा, जिससे वहां शरण लिए तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने एक बयान में कहा, “हर निर्दोष व्यक्ति की जान जाना एक त्रासदी है। हम पीड़ितों के परिवारों और श्रद्धालुओं के दुःख में शामिल हैं।”
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
यह घटना गुरुवार को हुई जब गाजा शहर के होली फैमिली चर्च पर एक इज़राइली हमला हुआ। इस छोटे से पल्ली की देखरेख करने वाले जेरूसलम के लैटिन पैट्रिआर्केट ने बताया कि कई लोग घायल भी हुए हैं। इस हमले मे चर्च के पादरी गैब्रिएल रोमनल्ली भी शामिल हैं। आईडीएफ के इस हमले में चर्च की इमारत को भारी नुकसान हुआ है। जब ये हमला किया गया तब चर्च में कई बुजुर्ग और मासूम बच्चे मौजूद थे।
वहीं पोप लियो XIV ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने तत्काल युद्धविराम की अपील की है। पोप लियो ने अपने शोक संदेश में कहा कि, वह शांति और सुलह की आशा करते हैं। वहीं दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से इस हमले पर नाराजगी जताई।