Israel Hezbollah War : चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह (Extremist organization Hezbollah) ने संघर्ष विराम (ceasefire) के बावजूद इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र (Israeli-occupied territories) में प्रक्षेपास्त्र (projectile) दागे। जवाब में इजराइल ने सोमवार को लेबनान पर कई हवाई हमले किए। खबरों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पिछले बुधवार को 60 दिन का संघर्ष विराम समझौता (Ceasefire Agreement) लागू होने के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइली सेना (Israeli Army) को पहली बार निशाना बनाते हुए प्रक्षेपास्त्र दागे। इस संघर्ष विराम का उद्देश्य हिजबुल्लाह और इजराइल(Hezbollah and Israel) के बीच एक साल से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करना था। ताजा हमलों से इजरायल और ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह (terrorist group Hezbollah) के बीच असहज संघर्ष विराम कायम होता दिखाई दे रहा है – भले ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हों।
पढ़ें :- Israel Gaza Attacks : इजराइल ने गाजा में टैंक और ड्रोन से किए हमले , करीब 17 लोगों की मौत
खबरों के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी गांव हारिस पर इजराइल के हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जबकि तलौसा गांव पर किए गए एक और हवाई हमले में चार लोगों की जान चली गई और दो घायल हो गए। हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल के कब्जे में वाले क्षेत्र ‘माउंट डोव’ (‘Mount Dove’) की ओर दो प्रक्षेपास्त्र दागे जाने की घटना के जवाब में इजराइली सेना ने सोमवार देर रात हवाई हमले किए। इजराइली सेना का कहना है कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों, ढांचे और रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया। इजराइल ने कहा कि हिजबुल्लाह के प्रक्षेपास्त्र खुले इलाकों में गिरे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।