Israel-Iran War : ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। ईरान ने इजरायल पर जबाबी हमला किया है। ईरानी विस्फोटों से इजरायल के शहर हिल रहे हैं और लगातार सायरन बज रहा है। पूरी दुनिया के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी है। इस बीच मध्यपूर्व में अचानक बने ताजा हालात में देशों के बीच नये समीकरण बनने लगे है। ईरान भी अपने मित्र देशों के साथ मुलाकातों का दौर तेज कर दिया है। ईरान के विदेश मंत्री पुतिन से मिलने मॉस्को के लिए रवाना हो गए हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने कहा कि वह सोमवार को पुतिन के साथ बैठक के लिए मास्को जा रहे हैं। विदेश मंत्री अराक्ची ने इस्तांबुल में संवाददाताओं से कहा कि ‘मैं आज दोपहर मास्को जा रहा हूं और कल सुबह राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी बैठक है। रूस ईरान का मित्र है।’
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
खबरों के अनुसार, रूस के पूर्व राष्ट्रपति और व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin ) के शीर्ष सहयोगी दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) के नवीनतम हवाई हमलों ने ऑपरेशन की प्रभावशीलता और रणनीतिक योग्यता (Strategic Ability) के बारे में जितने उत्तर दिए हैं, उससे कहीं अधिक प्रश्न खड़े किए हैं।
कई पोस्ट में उन्होंने बताया कि शुरुआती आकलन के अनुसार, ईरान के परमाणु ईंधन चक्र में शामिल प्रमुख बुनियादी ढांचा काफी हद तक बरकरार है या केवल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त है। संवर्धन गतिविधियाँ—और संभवतः, भविष्य में परमाणु हथियारों का विकास—बिना किसी बाधा के जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि कथित तौर पर कई देश बढ़ते संघर्ष के जवाब में ईरान को परमाणु हथियार आपूर्ति (nuclear weapons supply) करने के लिए तैयार हैं।