Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Israel–Iran War: इजराइल-ईरान युद्ध पर लगी ब्रेक, शेयर बाजार का मौसम खुशगवार , सेंसेक्स 900 और निफ्टी 270 अंक उछले

Israel–Iran War: इजराइल-ईरान युद्ध पर लगी ब्रेक, शेयर बाजार का मौसम खुशगवार , सेंसेक्स 900 और निफ्टी 270 अंक उछले

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel–Iran War :  इजरायल-ईरान युद्ध पर लगी ब्रेक से शेयर बाजार का मौसम खुशगवार हो गया। पिछले 12 दिनों से चले आ रहे इजरायल और ईरान के बीच के तनावपूर्ण हालात आखिरकार थम गए हैं। दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। इस ऐलान के तुरंत बाद सुस्त पड़े व्यापार में तेजी की लहर दौड़ पड़ी।  वैश्विक बाजारों में राहत के संकेत मिलने लगे, जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा।

पढ़ें :- भारत ने अमेरिका पर अत्यधिक निर्भरता की कम, अन्य देशों से जमकर कर रहा है व्यापार

मंगलवार को बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा उछल गया, जबकि निफ्टी ने भी 270 अंकों की छलांग लगाई।

बाजार की धमाकेदार शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच शानदार ओपनिंग की।

सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 81,896.79 से छलांग लगाकर 82,534.61 पर खुला।

पढ़ें :- भारत सरकार की दखल के बाद गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी! 10 मिनट में डिलीवरी की बाध्यता समाप्त

वहीं, निफ्टी ने सोमवार के बंद स्तर 24,971.85 से उछलकर 25,179.90 पर शुरुआत की और फिर 25,250.85 तक पहुंच गया।

गौरतलब है कि सोमवार को बाजार में गिरावट देखी गई थी, जहां सेंसेक्स 511 अंक और निफ्टी 140 अंक लुढ़का था। लेकिन मंगलवार को निवेशकों के चेहरे की चमक वापस लौट आई।

वैश्विक संकेतों का बड़ा असर

इस तेजी की पृष्ठभूमि में अमेरिका और एशियाई बाजारों से आए पॉजिटिव संकेतों की बड़ी भूमिका रही।

पढ़ें :- तकनीकी खराबी के चलते आखिरी समय में रोकी गई अकासा की उड़ान, पुणे से जा रही थी बंगलूरू
Advertisement