वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं और चुनावी रणनीति बना रहे हैं। वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, सीएम संविधान से बंधे हैं। उन्हें ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जो सीएम के तौर पर ली गई उनकी शपथ के मुताबिक न हो।
पढ़ें :- BJP की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा: राहुल गांधी
साथ ही कहा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कौरव कौन हैं और पांडव कौन हैं। कौरव संख्या में अधिक थे…बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, हमने महाभारत में पढ़ा है कि जिनके पास सबसे बड़ी सेना थी वे कौरव थे। जीत उनकी होगी जिनके पक्ष में भगवान हैं।
इसके साथ ही कहा, आज महंगाई, बेरोजगारी का जवाब है इनके पास? सोचो हमारा नौजवान इजराइल जा रहा है, वॉर जोन में नौकरी करने। बीजेपी के लोगों ने हमारे पढ़े-लिखे नौजवानों को डिलीवरी बॉय बना दिया। साथ ही कहा, जो लोग सत्ता में बैठे हैं वो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के तहत नहीं काम कर रहे हैं।