Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जयराम रमेश ने साधा निशाना, कहा-मोदी सरकार की नीति है-चंदादाताओं का सम्मान, अन्नदाताओं का अपमान

जयराम रमेश ने साधा निशाना, कहा-मोदी सरकार की नीति है-चंदादाताओं का सम्मान, अन्नदाताओं का अपमान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांंग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से कांग्रेस मुख्यालय में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमारे युवा साथियों ने सिर्फ 5 लाइन का एक कम्यूटर कोड लिखा है। जिससे सिर्फ 15 सेकण्ड में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मांगी गई इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी हमारे सामने आ गई। इसी जानकारी को देने के लिए SBI ने 30 जून तक का समय मांगा था, इससे साफ है कि मोदी सरकार ये जानकारी बाहर नहीं लाना चाहती थी।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने बताई एक वोट की ताकत, बोले-आपका एक वोट संविधान, वंचितों के हक़,भागीदारी और आरक्षण की करेगा रक्षा

उन्होंने कहा, कांग्रेस निजी निवेश के खिलाफ नहीं है, हम निजी निवेश के पक्ष में हैं। निजी निवेश के बिना आर्थिक विकास नहीं हो सकता। लेकिन मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए सिर्फ प्राइवेट कंपनियों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने आगे कहा कि, PM मोदी के घोटाले के 4 रास्ते थे-चंदा दो-धंधा लो, हफ्ता वसूली, कॉन्ट्रैक्ट लो-रिश्वत दो और शेल कंपनी बनाओ और चंदा देते जाओ।

जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने आगे कहा कि, मोदी सरकार की नीति है-चंदादाताओं का सम्मान, अन्नदाताओं का अपमान…PM मोदी MSP को कानूनी दर्जा नहीं देना चाहते, लेकिन उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए रिश्वत को कानूनी दर्जा दे दिया है।

पढ़ें :- 2013 में पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लिखित विरोध सिर्फ गुजरात के तत्कालीन सीएम मोदी ने किया था : जयराम रमेश
Advertisement