Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बोले- सिंधु जल समझौता यहां के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज, हम हमेशा रहे विरोधी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बोले- सिंधु जल समझौता यहां के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज, हम हमेशा रहे विरोधी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah) ने शुक्रवार को कहा कि हम कभी भी सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) के पक्ष में नहीं रहे। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

इससे पहले, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Leader of Opposition in Lok Sabha) ने श्रीनगर में पहलगाम हमले में घायल लोगों और उनके परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आतंकी कितनी भी कोशिश कर लें, हम उन्हें हरा देंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें वापस भेजें।

हमले के 3 दिन बाद सेना ने बड़ा एक्शन लिया। जम्मू-कश्मीर के त्राल और अनंतनाग के बिजबेहरा में 2 लश्कर आतंकियों के यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान दोनों के घरों में रखा एक्सप्लोसिव ब्लास्ट हो गया। धमाके में आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के घर पूरी तरह तबाह हो गए। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हैं।

Advertisement