Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है, जबकि एक आतंकी के वहां पर फंसे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उसके खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। दरअसल, सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए जम्मू कश्मीर से आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में 5.2 तीव्रता से आया भूकंप, अफगानिस्तान था केंद्र, लोगों में फैली दहशत
बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों को आतंकियों के होने की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की।
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा कारणों से सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान किसी भी नागरिक के घायल होने की सूचना नहीं है।