Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jan Vishwas Rally : तेजस्वी का नीतीश पर तंज, बोले-चाचा की गारंटी लेकर दिखाओ, गोबर को गाजर का हलवा बनाकर परोस देती है बीजेपी

Jan Vishwas Rally : तेजस्वी का नीतीश पर तंज, बोले-चाचा की गारंटी लेकर दिखाओ, गोबर को गाजर का हलवा बनाकर परोस देती है बीजेपी

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Former Deputy CM of Bihar Tejashwi Yadav) की गांधी मैदान में महागठबंधन की जनविश्वास यात्रा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने नीतीश के पाला बदलने को लेकर कहा कि चाचाजी पलट गए हैं। वो जहां भी रहें, खुश रहें। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने कहा कि जो काम आजादी के बाद से नहीं हुआ था, उसको हमने 17 महीने में करके दिखाया। हमने बिहार के युवाओं को इसी गांधी मैदान से लाखों की संख्या में नियुक्ति पत्र बांटे। पहले इस मैदान में सिर्फ राजनीतिक रैली होती थीं, लेकिन हमने रोजगार का रैला करके दिखाया है।

पढ़ें :- Rae Bareli Lok Sabha Seat : भावुक सोनिया गांधी,बोलीं- अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल आपको नहीं करेंगे निराश

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हमने सरकार में रहते हुए शिक्षामित्रों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय दोगुना किया, लेकिन सीएम ने उसकी फाइल रुकवा दी। स्वास्थ्य विभाग की एक लाख भर्ती की फाइल भी दबाकर रखी है, लेकिन कितना भी रोक लें, तेजस्वी आपके साथ खड़ा है। अगर आप साथ दोगे तो तेजस्वी आपके लिए मर-मिटने के लिए तैयार है।

वहीं आरजेडी पर मुस्लिम और यादव की पार्टी के आरोपों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि हमारी M-Y पार्टी है, लेकिन ऐसा नहीं है। हमारी MY-BAAP पार्टी है। महिला, गरीब, युवा मुस्लिम, अल्पसंख्यक, अगड़े हमारी पार्टी A टू Z की पार्टी है। माई बाप हमारी जनता है। आप ही पार्टी है। आप ही प्रेरणा है। आपका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है।

तेजस्वी ने बताया RJD का मतलब

तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी का मतलब है। उन्होंने बताया कि R- RIGHTS, J- JOBS और D-DEVELOPMENT। मोदी जी कुछ भी कहते रहें, लेकिन आरजेडी का मतलब है अधिकार, नॉकरी और विकास। उन्होंने हाल ही में बिहार और हिमाचल में विधायकों की तोड़फोड़ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग तोड़फोड़ करते रहते हैं। कुछ विधायक इधर उधर करके कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता उन्हें जवाब देगी।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने बताई एक वोट की ताकत, बोले-आपका एक वोट संविधान, वंचितों के हक़,भागीदारी और आरक्षण की करेगा रक्षा

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)  ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग गोबर को गाजर का हलवा बनाकर परोस देते हैं। इतना झूठ बोलते हैं कि अब जनता भी सब जान चुकी है। मोदी जी कल आपने बोला कि अपने पिता का काम-काज नहीं गिनाता है। आज मैं आपको जवाब देने आया हूं। आप चश्मा साफ करके देख लीजिए यह भीड़ आपको सच बता देगी। मोदी जी आपको बता देता हूं कि लालू जी ने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलवाया। आपने कितना मुनाफा दिलवाया 2014 से अब  तक। लालू जी ने इतना रोजगार दिया। कुलियों को नौकरी दी। रेलवे में कुल्हड़ का कप चलवाया ताकि कुम्हार भाइयों को रोजगार मिले।

 

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)  ने कहा कि भाजपा के लोग केवल बकवास बोलते हैं। केवल झूठ बोलते हैं। यह लोग बोलते हैं कि परिवारवादी राजनीति। मोदी जी के पीछे सम्राट चौधरी थे, दिवंगत रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस थे, जीतन राम मांझी के बेटे थे। क्या इनमें परिवारवाद नहीं दिखता है? भाजपा वाले कहते हैं मोदी की गारंटी। मैं कहता हूं आप चाचा की गारंटी लेकर दिखाओ। बिहार सरकार को इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए। चाचा की कोई गारंटी नहीं है। रितिक रोशन के फिल्म का गाना गाते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने इधर चला मैं, उधर चला, जाने कहां मैं फिसल गया। ऐसे हैं हमारे चाचा जी।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)  ने कहा कि मुझे गर्व है कि अपने पिता पर। जन विरोधी ताकतों ने उन्हें दौड़ाया, उनके खिलाफ साजिश रची, उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई लेकिन फिर वह झुके नहीं। मैं आपको बता दूं कि जब बाप नहीं डरा तो बेटा कैसे डरेंगे। भाजपा वाले ईडी और सीबीआई (CBI) का सहारा लेकर डराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, हमलोग डरने वाले नहीं है। भाजपा वाशिंग मशीन के साथ-साथ डस्टबीन वाली पार्टी हो गई है। भाजपा ने दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाया है। एक दो अनाप-शनाप बोला है दूसरा बड़बोला है। सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि एक जो बड़बोले हैं, वह 14 साल से चुनाव नहीं लड़े हैं। अंतिम बाद चुनाव लड़कर जीते थे, वह भी राजद के टिकट पर। चाचा जी तो पलटी मारते ही हैं लेकिन सम्राट चौधरी भी उनसे कम नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि गांधी मैदान में करीब 10 लाख लोगों की भीड़ दिख रही है। इतनी बड़ी संख्या में आने के लिए आप सबका धन्यवाद। प्रशासन ने इतना परेशान किया इसके बावजूद आप सब यहां आए, इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। इस रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीपीआई चीफ डी राजा, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी भी मंच पर मौजूद हैं।

पढ़ें :- मोदी सरकार सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म, सार्वजनिक क्षेत्र का होगा निजीकरण और 22 पूंजीपति चलाएंगे देश : राहुल गांधी
Advertisement