Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप ही नहीं टी20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, लग सकता है टीम इंडिया को बड़ा झटका!

एशिया कप ही नहीं टी20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, लग सकता है टीम इंडिया को बड़ा झटका!

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jasprit Bumrah News: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चोटिल होने के कारण बुमराह एशिया कप में नहीं खेल पा रहे हैं। वहीं, अब उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सस्पेंस बन गया है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बुमराह की पुरानी चोट उभर कर आई है।

पढ़ें :- रोहित शर्मा की पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, फैंस लगा रहे हैं अब ये अनुमान

यह वही चोट है जिसने 2019 में उन्हें काफी परेशान किया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, इनसाइड स्पोर्ट्स को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जसप्रीत बुमराह की चोट के बारे में अपडेट देते हुए कहा हां, यह चिंता का विषय है। वह रिहैब के लिए वापस आ गए हैं और उन्हें उपलब्ध सर्वाेत्तम चिकित्सा सलाह मिलेगी। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ दो महीने बचे हैं और उन्हें यह चोट सबसे खराब समय में लगी है। फिलहाल जसप्रीत बुमराह को रिकवर करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में एशिया कप में भारतीय बॉलिंग अटैक साधारण नजर आ रहा है। इसमें भुवनेश्वर कुमार के अलावा और कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं दिख रहा है। टीम में अन्य तेज गेंदबाजों के रूप में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने जगह बनाई है। बता दें, हर्षल पटेल का भी चोट के चलते एशिया कप स्क्वॉड में चयन नहीं हुआ है।

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

बैकअप खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर

पढ़ें :- IPL 2024: 17 रन बचाकर यश दयाल चमके, आरसीबी को दिलाया प्लेऑफ का टिकट
Advertisement