Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP के साथ जाने की अटकलों पर जयंत चौधरी का बड़ा बयान, कहा-आज मैं किस मुंह से इनकार करूं…

BJP के साथ जाने की अटकलों पर जयंत चौधरी का बड़ा बयान, कहा-आज मैं किस मुंह से इनकार करूं…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिंहा राव और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न‘ देने का एलान किया है। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं। मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं, जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

वहीं, इस मौके पर भाजपा के साथ जाने की अटकलों पर जयंत चौधरी ने कहा कि, कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से इंकार करूं। दरअसल, बीते कई दिनों से लगातार इस बात की अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि जयंत चौधरी एनडीए गठबंधन मे ंशामिल होंगे। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन अब उनके इस बयान ने चर्चाओं पर मुहर लगा दी है।

इंडिया गठबंधन को लगेगा बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल अगर एनडीए गठबंधन में शामिल होता है तो इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगेगा। दरअसल, पहले से ही इंडिया गठबंधन में शामिल कई दल किनारा कर चुके हैं। ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल के अलग होने से गठबंधन को बड़ा झटका लगना तय है।

 

 

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत
Advertisement