Jeh’s birthday party: कल 21 फरवरी बुधवार को सैफ अली खान और करीना के छोटे बेटे जेह की बर्थ डे पार्टी थी। इस मौके पर सैफ करीना ने अपने छोटे बेटे के लिए स्पेशल बर्थ डे पार्टी ऑर्गनाइज की थी।
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
बर्थ डे ब्वॉय जेह अपने जन्मदिन पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आएं। बर्थ डे का एक वीडियो सामने आय़ा है जिसमें जेह कार से उतरकर बर्थ डे पार्टी के वेन्यू पर जाते नजर आ रहे हैं। जेह ने ब्लैक वाइट आउटफिट और बालों में जेल लगाा हुआ है। उनकी क्यूटनेस और स्वैग को फैंस खूब पसंद कर रहे है।
पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार
सैफ और करीना बेटे की बर्थडे पार्टी के लिए वेन्यू पर जाते नजर आएं। करीना ने ग्रीन ब्लेजर टॉप और डेनिम जींस पहनी हुई थी तो वहीं सैफ ने कुर्ता और पायजामा पहना हुआ था।
जेह की बर्थ डे पार्टी के लिए बड़े भाई तैमूर भी पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान तैमूर ने स्कूल यूनिफार्म पहनी हुई थी साथ में उनके स्कूल फ्रेंड भी नजर आएं। जेह की बर्थ डे पार्टी में मामा रणबीर कपूर भी पहुंचे थे। रणबीर अपने बेटी राहा और भांजी के साथ वेन्यू पहुंचे थे।