Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jharkhand Election 2024: भाजपा की साजिशों से मैं लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा…हेमंत सोरेन ने साधा निशाना

Jharkhand Election 2024: भाजपा की साजिशों से मैं लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा…हेमंत सोरेन ने साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इंडिया गठबंधन और भाजपा के नेताओं ने चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इन सबके बीच उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, भाजपा की साजिशों से मैं लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भाजपा के हर एक षडयंत्र से वाकिफ है झारखण्ड की जनता। सरकार बनते ही यह लोग सरकार गिराने में लग गए। उसमें भी सक न सके तो मुझे झूठे आरोपों में इन्होंने जेल में डाल दिया। इसके बावजूद अबुआ सरकार ने विकास की एक लंबी लकीर खींची है। कहते हैं न जिसके साथ जनता होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है।

पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका

इसके साथ ही लिखा, भाजपा की साजिशों से मैं लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा क्योंकि झारखण्ड के करोड़ों लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मेरे साथ है। झारखण्ड विरोधी भाजपा की हर साजिश को नाकाम किया जाएगा। बता दें कि, झारखंड में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 23 आयेंगे।

 

Advertisement