Jharkhand elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
पढ़ें :- गाजीपुर जिला जेल में बंदी के कॉल मामले में योगी सरकार का बड़ा ऐक्शन, जेलर और डिप्टी जेलर को किया सस्पेंड
बता दें कि, झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 13 और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। इन सबके बीच पहले चरण के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों के नाम का एलान कर दिया है।