Jigra Teaser Release: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर रविवार को जारी कर दिया गया है। इस फिल्म के टीजर में आलिया भट्ट जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। यह फिल्म भाई-बहन की कहानी पर आधारित है। टीजर की शुरुआत में आलिया भट्ट एक बार में बैठे हुए दिखाई देती हैं।
पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया कपूर फैमिली का स्वागत, तस्वीर हुई वायरल
वह एक बुजुर्ग शख्स को अपनी और अपने भाई की कहानी सुनाती हैं। वह कहती हैं कि “मां को भगवान ले गए और पापा ने खुद की जान ले ली। कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम है।” टीजर के मुताबिक, आलिया अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के मिशन पर जुट जाती हैं।
अगले शॉट में दिखाया गया है कि वह जेल से भागने के लिए ट्रेनिंग लेती हैं। आलिया कुछ सीन में एक्शन मोड में भी दिखाई देती हैं। इस टीजर में एक्शन सीक्वेंस की भरमार है। एक सीन में गोलियों की आवाज सुनाई देती है तो दूसरे सीन में वह आग के बीच से कार को भगाते हुई दिखाई दे रही हैं।
फिल्म में आलिया के भाई का किरदार वेदांग रैना ने निभाया है। 2 मिनट 49 सेकंड के इस टीजर में वह लास्ट में दिखाई देते हैं। उनकी खामोशी टीजर को एक अलग ही स्तर पर ले जाती है।