JioHotstar: रिलायंस ने आखिरकार अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (JioCinema) का हॉटस्टार (Hotstar) से मर्जर पूरा कर लिया है। जिसके बाद नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar को पेश किया गया है। जिस पर दोनों ही प्लेटफॉर्म के कटेंट की स्ट्रीमिंग यूजर्स देख पाएंगे। हालांकि, कुछ यूजर्स के मन में अभी भी ये सवाल है कि JioHotstar के आने के बाद उनके जियो सिनेमा और हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन का क्या होगा? आइये इसके बारे में जानते हैं।
पढ़ें :- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का टला चुनाव, जेपी नड्डा के पास ही रहेगी प्रेसिडेंट की कुर्सी
रिलायंस ने यूजर्स की चिंता के मद्देनजर साफ किया है कि मौजूदा सब्सक्राइबर्स का नए प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटिकली ट्रांजिशन हो जाएगा। यानी जिन यूजर्स के पास पहले से जियो सिनेमा या डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। यूजर्स जैसे ही नए प्लेटफॉर्म JioHotstar पर लॉगइन करेंगे तो उन्हें अपनी मैंबरशिप एक्टिव करने का विकल्प मिलेगा। ऐसे में उन्हें दोबारा सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनके जियो सिनेमा या हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाएगा।
जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो रिलायंस के नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, कुछ कंटेंट को फ्री में भी यूजर्स देख पाएंगे। लेकिन, बिना सब्सक्रिप्शन वाले कटेंट में एड भी देखने को मिलेंगे। वहीं, प्रीमियम कंटेंट भी अभी प्लेटफॉर्म पर बिना सब्सक्रिप्शन के उपलब्ध हैं। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को एडिशनल बेनिफिट भी ऑफर किए जाएंगे।