Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Actor Jishnu Menon got engaged: जिष्णु मेनन ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अबियाथ्रा से की सगाई

Actor Jishnu Menon got engaged: जिष्णु मेनन ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अबियाथ्रा से की सगाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Actor Jishnu Menon got engaged : अभिनेता जिष्णु मेनन (Jishnu Menon) ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अबियाथ्रा का हाथ थामा। अभिनेता जिष्णु मेनन टीवी सीरीज सुंदरी में कार्तिक की भूमिका निभाकर प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हुए। निगेटिव रोल निभाने के बावजूद उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों पर राज किया।

पढ़ें :- श्रीलीला का AI डीपफेक पर फूटा गुस्सा, बोलीं- बकवास को न करें सपोर्ट , टेक्नोलॉजी की तरक्की से जिंदगी आसान होनी चाहिए ना कि मुश्किल

फिलहाल वे रोजा-2 सीरीज में काम कर रहे हैं। अभिनेत्री रेशमा मुरलीधरन अभिनीत इस नई सीरीज में जिष्णु मेनन मुख्य भूमिका में होंगे। यह सीरीज जल्द ही सन टीवी पर प्रसारित होगी। इस बीच, अभिनेता जिष्णु मेनन मेकअप आर्टिस्ट अबियाथ्रा के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं।

दोनों ने पिछले मार्च में सगाई की थी। ऐसे में अभिनेता जिष्णु मेनन और अबियाथ्रा ने आज (14 मई) करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में मंदिर में सादे तरीके से शादी कर ली। इस संबंध में सुंदरी सीरीज के अभिनेता अरविश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बधाई दी और शादी का वीडियो पोस्ट किया।

पढ़ें :- नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला बनने जा रहे हैं पेरेंट्स? खबरों पर नागार्जुन ने दिया रिएक्शन
Advertisement