Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या; कांग्रेस बोली- छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या; कांग्रेस बोली- छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज

By Abhimanyu 
Updated Date

Journalist Mukesh Chandrakar murdered in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते 2 दिनों से लापता मुकेश चंद्राकर का शव एक स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के यार्ड में मौजूद सैप्टिक टैंक से बरामद हुआ है। वहीं, पत्रकार की हत्या को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- क्या भ्रष्टाचार की खबर उजागर करना पत्रकार मुकेश चंद्राकर को पड़ा भारी? पानी की टंकी के अंदर मिला था शव

जानकारी के मुताबिक, पत्रकार मुकेश चंद्राकर बीते 1 जनवरी को रात 8 बजे से लापता थे। उनका फोन भी स्विच जा रहा था। जिसके बाद 2 जनवरी को मुकेश चंद्राकर के भाई यूकेश ने अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट बीजापुर कोतवाली में दर्ज कराई। अगले दिन 3 जनवरी को पुलिस ने संदेह के आधार पर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के यार्ड में दबिश दी। जहां कांक्रीट कर चुके सेप्टिक टैंक को तोड़कर मुकेश के शव को बाहर निकाला गया।

आरोप है कि ठेकेदार के भाई रितेश चंद्राकर नए साल के पहले दिन सुनियोजित तरीके से मुकेश चंद्राकर को अपने साथ यार्ड ले गया। इसके बाद रितेश व अन्य आरोपियों ने मिलकर मुकेश के सिर पर कुल्हाड़ी और शरीर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पत्रकार के शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। आरोपियों ने घटना स्थल पर ऐसा कोई सुराग नहीं छोड़ा, जिससे लगे कि यहां हत्या हुई है।

इस मामले में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपी सुरेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मुकेश की हत्या के पीछे की वजह और इसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता चल पाएगा। इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी दुःख जताया है। सीएम विष्णु देव साय ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, “छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज…. पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था। ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया।”

पढ़ें :- Chhattisgarh News: कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में वाहन गिरने से 18 लोगों की मौत

पार्टी ने आगे लिखा, “BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। इस खबर को मीडिया दिखाएगा, BJP सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है, क्योंकि मीडिया में ‘सब चंगा सी’ मोड ऑन है। हमारी मांग है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकार मुकेश के परिवार को जल्द न्याय मिले।”

Advertisement