Ram Mandir Pran Pratistha: आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन (inauguration of ram temple) होने वाला है। इस ऐतिहासिक दिन को यादागार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के साथ साथ, बिजनेसमैन और राजनेताओं सहित कई लोगों को आमंत्रित किया गया है।
पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार
सुपरस्टार रजनीकांत, प्रभास से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर (Alia Bhatt and actor Ranbir Kapoor) तक, कई ऐसी नामचीन हस्तियां हैं, जिनका नाम इनविटेशन लिस्ट में शामिल है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कानाम भी शामिल कर लिया गया है।
इसे लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है। कंगना ने बताया है कि फाइनली उन्हें राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए न्यौता मिल गया है। इसकी झलक शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ‘राम सिया राम’ गाना भी लगाया है। आपको बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के आमंत्रण पत्र की झलक काफी शानदार लग रही है। 14 पन्नों में छपे इस निमंत्रण पत्र के पहले पन्ने पर भगवान राम का चित्र साफ सुशोभित हो रहा है।
इस खास मौके पर निमंत्रण को लेकर काफी बहस भी चल रही है। गूगल पर लगातार एक सवाल सर्च किया जा रहा है कि कौन-कौन से सेलेब्स और हस्तियों को इसके लिए इनविटेशन भेजा गया है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, राम मंदिर ट्रस्ट ने 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा है, जिसमें 3000 वीआईपी शामिल हैं।
पढ़ें :- इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन, जानें कैसे गई जान?
अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, अजय देवगन, कंगना रनौत को बुलाया गया है। इसके अलावा बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर मधुर भंडारकर और संजय लीला भंसाली को भी निमंत्रण दिया गया है।