Kangana Ranaut praised the sculptor: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में स्थापित की गई रामलला की मूर्ति का फोटो शेयर कर मूर्तिकार की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए ये भी बताया है कि भगवान राम की मूर्ति बिल्कुल वैसी ही दिखती है, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी। भगवान की सुंदरता की विशेषताओं के साथ मूर्ति को इतना खूबसूरत बनाने के लिए मूर्तिकार अरुण योगीराज की सराहना की।
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
आपको बता दें, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम लला की मूर्ति को ‘जय श्री राम’ के हर्षोल्लास के बीच गुरुवार को राम मंदिर के गर्भ गृह में रखा गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की झलक दिखाते हुए मूर्तिकार को उनके काम के लिए सराहा है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम की मनमोहक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने हमेशा जैसा सोचा था कि भगवान राम उसी तरह हैं और मेरी कल्पना इस मूर्ति के जरिये बयां हो गई है। अरुण योगीराज आप धन्य हैं।’
पढ़ें :- Sedition Case : बीजेपी सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एमपी एमएलए कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, अब 18 दिसंबर को होगी पेशी
कंगना ने दूसरी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कैसी सुंदर और मन को मोह लेने वाली यह भगवान राम की मूर्ति है। अरुण योगीराज जी ने इस से बहुत सुदंर बना दिया ह। बता दें कि अरुण मैसूर से ताल्लुक रखते हैं। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। प्रतिमा की पहली झलक गुरुवार 18 जनवरी को सामने आई थी।