बेंगलुरु। कर्नाटक के अगली मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) के नाम पर मोहर लग गई है। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे तो वहीं डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री (D.K. Shivakumar Deputy Chief Minister) पद की शपथ लेंगे।
पढ़ें :- कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, ये है मामला
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के नाम पर सीएम की मुहर
शनिवार 20 मई को बेंगलुरु में दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) होगा। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के नाम पर सीएम की मुहर लगने के बाद अब उनके आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दी गई है।
शनिवार 20 मई को सिर्फ़ सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार (D.K. Shivakumar) ही शपथ लेंगे। दोनों नेता आज दोपहर 3 बजे तक बैंगलोर पहुंचेंगे।
अधिकारियों ने इस स्थान का किया निरीक्षण
पढ़ें :- Congress 5 Guarantees: शपथ के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में 5 गारंटी को मिली मंजूरी, राहुल गांधी बोले-जो हम कहते हैं, उसे पूरा करते हैं
इस बीच बेंगलुरु में श्री कांतीरावा स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) के शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अधिकारियों ने इस स्थान का निरीक्षण किया।
जगह जगह लगे पोस्टर और बैनर
वहीं उनके समर्थकों में खास उत्साह भी देखने को मिल रहा है। उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है। कर्नाटक में जगह जगह अलग सिद्धारमैया के पोस्टर, बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के निवास के बाहर रखी गई आदमकद तस्वीर पर दूध चढ़ाया। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivakumar)के आवास के बाहर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।