Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफा, कहा-उनके खिलाफ रची गई साजिश

कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफा, कहा-उनके खिलाफ रची गई साजिश

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) को सौंप दिया है। ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित सुसाइड केस में केएस ईश्वरप्पा चौतरफा घिर गए थे। विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी। वहीं, अब उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

इस्तीफ से पहले मंत्री ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है और वो बेगुनाह हैं। साथ ही कहा कि, उनके ऊपर लगे आरोपों से बेगुनाह निकलेंगे और निश्चित रूप से दोबारा मंत्री बनेंगे। ईश्वरप्पा के खिलाफ पुलिस ने ठेकेदार संतोष पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ एक आरोप लगाया जा रहा है, क्या मुझे इससे बाहर आना चाहिए या नहीं। अगर मैं मंत्री बना रहता हूं तो लगेगा कि मैं जांच प्रभावित कर सकता हूं। मैं आपको बता रहा हूं कि मैं निर्दोष निकलूंगा और निश्चित रूप से एक बार फिर मंत्री बनूंगा।

 

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Advertisement