Kavya Maran’s reaction on SRH defeat against RCB : आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान काव्या का रिएक्शन और एक्सप्रेशन्स खूब वायरल होते हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। इस मैच में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर काव्या मारन काफी हताश और निराश नजर आयीं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
दरअसल, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लगातार छह मैच हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जबर्दस्त वापसी की है। टीम ने पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से मात दी। लेकिन सीजन में तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी सनराइजर्स हैदराबाद 207 रन लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी, इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। मैच के दौरान अपनी टीम के बल्लेबाजों के आउट होने पर काव्या मारन काफी नाराज नजर दिखीं।
वहीं, अब्दुल समद रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद की आखिरी उम्मीद थी। कर्ण शर्मा की गेंद पर उनके आउट होते ही टीम की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गईं। इससे बाद काव्या मारन ने जो रिएक्शन दिया, वह काफी वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
— Suresh samy (@sureshsamy28) April 25, 2024