नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अरविंद केजरीवाल अब सड़कों पर उतरकर लोगों से लगातार मिल रहे हैं। इन सबके बीच केजरीवाल ने ऑटोवालों को पांच बड़ी गारंटी दी है। उन्होंने कहा, हम उनके साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे।
पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में दोबारा आम आदमीं पार्टी की सरकार बनने पर सभी ऑटो वाले भाइयों के लिए 5 गारंटियां दी है। इसमें हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस, बेटी की शादी में एक लाख की सहायता, वर्दी के लिए साल में 2 बार ₹2500, बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्ज़ाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी और ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगा। हम उनके साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे।
दिल्ली में दोबारा आम आदमीं पार्टी की सरकार बनने पर सभी ऑटो वाले भाइयों के लिए केजरीवाल की 5 गारंटियां –
• हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
• बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
• वर्दी के लिए साल में 2 बार ₹2500
• बच्चों को कॉम्पिटिशन के…— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 10, 2024
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
बता दें कि, अरविंद केजरीवाल मंगलवार को न्यू कोंडली में अपनी पत्नी सुनीता के साथ एक ऑटो ड्राइवर के घर पहुंचे। जहां उन्होंने खाना खाया है। इससे पहले केजरीवाल ने ऑटो वालों से मुलाकात की थी और एक ऑटो चालक ने घर पर खाना खाने के लिए बुलाया था।