Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kisan Andolan: खुशी मनाते हुए घर लौटने लगे किसान, राकेश टिकैत बोले-मुझे लगेगा ​थोड़ा समय

Kisan Andolan: खुशी मनाते हुए घर लौटने लगे किसान, राकेश टिकैत बोले-मुझे लगेगा ​थोड़ा समय

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kisan Andolan: एक साल से चल रहे किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों ने घर वापसी शुरू कर दी है। ट्रैक्टर-ट्रालियों से किसान अपने घर को लौटने लगे हैं। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां होने के कारण जीटी रोड पर जाम की ​भी स्थिति बनी हुई है। वहीं, जाम की स्थिति को देखते हुए किसानों ने अलग अलग जत्थों से निकलने का निर्णय लिया है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

सिंघू बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी सीमा) से भी किसान अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। वहीं, किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद राकेश टिकैट (rakesh ticket) ने कहा कि एक बड़ा समूह कल सुबह आठ बजे ये क्षेत्र खाली कर देगा।

उन्होंने कहा कि, आज होने वाली बैठक में हम बात करेंगे और प्रार्थना करेंगे। साथ ही कहा कि हम उन लोगों से भी मिलेंगे, जो हमारी मदद की है। हमारे किसान भाइयों ने घर वापसी शुरू कर दी है, इसमें चार से पांच दिन लगेंगे। राकेश टिकैत (rakesh ticket) ने कहा कि, मैं अपने घर की ओर 15 दिसंबर को निकलूंगा।

बता दें कि, किसान जश्न मनाते हुए अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। किसानों की वापसी के साथ ही कुंडली बॉर्डर पर करीब आठ किलोमीटर तक का मार्ग खाली हो जाएगा। 50 फीसदी से अधिक किसान पहले ही लौट चुके हैं। माना जा रहा है कि तीन दिन तक मामूली मरम्मत होने के बाद जीटी रोड के दोनों तरफ की सर्विस लेन को चालू किया जा सकेगा। इससे वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Advertisement