पोषक तत्वों से भरपूर कीवी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होती है। कीवी विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन करने से घाव तेजी से भरने और स्किन को हेल्दी रखने में हेल्प करता है। कीवी में सेचुरेटेड फैट्स और कोलेस्ट्रॉल कम होता है, जो हार्ट को हेल्दी रखता है।
पढ़ें :- Secret of Shilpa Shetty's Fitness: शिल्पा शेट्टी की फिटनेस का ये है राज, इसे पीए बिना नहीं करती दिन की शुरुआत
इसके अलावा कीवी में हाई पोटैशियम कंटेंट बीपी को कंट्रोल करने में हेल्प करता है। कीवी का सेवन करने से पेट से संबंधित समस्याएं और कब्ज को दूर करती है। इसमें पाये जाने वाले डाइटरी फाइबर पेट के लिए अच्छा होता है।
इसके अलावा कीवी में फाइबर कंटेट और लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स बीपी के लेवल को कंट्रोल करने में हेल्प करता है।
कीवी वेट को कम करता है। कीवी में विटामिन सी औऱ ई की मात्रा कोवेजन सिंथसिस को बढ़ावा देती है।
साथ ही स्किन को टाइट और झुर्रियों को कम करने में मदद करती है। कीवी स्किन को धूप से डैमेज होने से बचाती है। कीवी का सेवन करने से आंखों के लिए भी फायदा करता है।