Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. जानिए WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो को कैसे कर सकेंगे हाइड, ये है पूरा प्रोसेस

जानिए WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो को कैसे कर सकेंगे हाइड, ये है पूरा प्रोसेस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आपका मोबाइल नंबर ऑफिस से लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑफर्स तक के लिए रजिस्टर्ड होता है। ऐसे में कई अनजान लोगों तक आपके मोबाइल नंबर की पहुंच रहती है। इसकी वजह से कोई अनजान व्यक्ति आपका WhatsApp प्रोफाइल फोटो देख सकता है। साथ ही स्क्रीन शॉट की मदद से आपकी प्रोफाइल फोटो को हाइड भी कर सकता है।

पढ़ें :- Vivo X100 Ultra, X100s और X100s Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म; इस दिन होगी तीनों धाकड़ स्मार्टफोन की एंट्री

हालांकि आप अपनी WhatsApp प्रोफाइल फोटो को हाइड कर सकते हैं। ऐसे में कुछ चुनिंदा लोग ही आपकी प्रोफाइल फोटो को देख पाएंगे। आइए जानते हैं कि आखिर प्रोफाइल फोटो को कैसे हाइड किया जाए।

कैसे हाइड करें प्रोफाइल फोटो

WhatsApp की डिफॉल्ट सेटिंग में आपकी प्रोफाइल फोटो पर Everyone ऑप्शन दिखेगा। मतलब आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद सभी लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकेंगे। लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं कि सभी लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देखें, तो इसके लिए आपको WhatsApp सेटिंग को My Contact में बदलना होगा। इसके बाद वही लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देख पाएंगे, जिनका नंबर आपके फोन में सेव है।

अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो न देखे, तो आपको No One ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। ऐसे में WhatsApp फोन इससे वॉट्सऐप पर सभी के लिए आपकी तस्वीर छिप जाएगी। एक बार जब आपकी प्रोफाइल फोटो छिप जाएगी, तो जो लोग आपको मैसेज भेज रहे हैं उन्हें डीपी में ग्रे कलर का फोटो दिखेगा।

पढ़ें :- 320GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग; BSNL लाया 160 दिन की वैलिडिटी वाला धाकड़ प्लान
Advertisement