Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. जानें कहां, जरा सी स्पीड में खिलौने की तरह टूट कर बिखर गया OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर

जानें कहां, जरा सी स्पीड में खिलौने की तरह टूट कर बिखर गया OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। ओला कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर खरीदने का बनाया हो मन तो सावधान हो जायें। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) से जुड़ा नया मामला सामने आया है। एक यूजर ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोटो ट्वीट की है। इस फोटो में ये स्कूटर दो अलग हिस्सों में टूटा नजर आ रहा है। यानी फ्रंट सस्पेंशन जो ट्यूब और व्हील को हैंडलबार से जोड़ता है वो स्लो स्पीड ड्राइविंग के बावजूद टूट गई। दिलचस्प बात ये है कि इस ट्वीट पर जो कमेंट आ रहे हैं उसमें ओला के कई अलग-अलग मॉडल में इस तरह की प्रॉब्लम को दिखाया गया है। बता दें कि ओला ई-स्कूटर की बैटरी में आग लगने के भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

पढ़ें :- Tata Motors Sale : टाटा मोटर्स सेल ने जारी किए बिक्री के आंकड़े , कंपनी ने बेचे इतने वाहन

 

पढ़ें :- 2024 Harley-Davidson Range : 2024 हार्ले-डेविडसन की बड़ी बाइक रेंज हुई लॉन्च , जानें बुकिंग और  कीमत
Advertisement