Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल (Kolkata RG Kar Hospital) में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी बेरहमी से हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस मामले के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए तमाम दिल्ली से लेकर कोलकाता तक डॉक्टर हड़ताल (Doctors strike) पर बैठे हैं। इसी बीच मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जांच की स्टेटस रिपोर्ट (Status Report of Investigation) दाखिल कर दी है।
पढ़ें :- यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया स्वागत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जांच की स्टेटस रिपोर्ट (Status Report of Investigation) सील बंद लिफाफे में दाखिल की है। जांच एजेंसी ने स्टेटस रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की ओर से गई लापरवाही का जिक्र किया है। साथ ही इस मामले में संदेह के आधार पर जिन लोगों से पूछताछ की गई है उनका भी ब्यौरा स्टेटस रिपोर्ट में दिया गया है। इसके अलावा, सीबीआई ने घटनास्थल को सुरक्षित नहीं किए जाने की बात भी रिपोर्ट में कही है। कोलकाता में मौजूद सीबीआई की एक टीम ने एडिशनल डिटेक्टर और डीएसपी के नेतृत्व में इस रिपोर्ट को तैयार किया है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले में पिछले 6 दिन में दो लोगों से लगातार पूछताछ की है। जिसमें मुख्य आरोपी संजय रॉय (Sanjoy Roy) और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh) शामिल है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अस्पताल में जाकर सभी फोरेंसिक जांच की और सबूत जुटाने की कोशिश की।