बिगबॉस 19 का जबदस्त हाईप बना हुआ है। इस शो को लेकर रोज नयी नयी खबर आती रहती हैं। जैसे पहले लबूबू डोल को लेकर खूब क्रेज बना था वैसे ही अब कन्फ़र्म कटेस्टेंट को लेकर क्रेज़ बना हुआ है। अब वहीं इसे लेकर नयी लिस्ट आई है जिसमें पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम हैं। ये कोई और नहीं बल्कि शफक नाज हैं, जिन्हें महाभारत में कुंती के किरदार में देखा जा चुका है।
पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम
फलक नाज बन गईं कंफर्म कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 से जुड़े हर खबर देने वाले इंस्टाग्राम हैंडल biggboss.tazakhabar ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अपडेट दिया है कि एक्टर शीजान खान और फलक नाज की बहन शफक नाज को बिग बॉस 19 के लिए फाइनल कर लिया गया है। वह शो का कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं। पोस्ट में कहा गया है कि ‘शीजान और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी फलक नाज की बहन शफक नाज बिग बॉस 19 के लिए कंफर्म हो गई हैं। फलक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा केस में लाइमलाइट मिली थी।’
फलक नाज रह चुकी हैं बिग बॉस का हिस्सा
वहीं एक्ट्रेस फलक नाज भी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रह चुकी हैं। शो के दौरान उन्हें काफी फेम भी मिला । दोनों बहनों ने उस वक्त भी काफी लाइमलाइट बटोरी थी, जब उनके छोटे भाई शीजान खान का नाम दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत मामले में उछला था। इसके लिए शीजान को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।
पढ़ें :- पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने बीएमसी चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, डेवलमेंट और ग्रोथ पर दिया अपना विजन