Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kupwara Encounter : सुरक्षा​कर्मियों ने दो आतंकवादी किए ढेर, पठानकोट से जम्मू तक हाई अलर्ट जारी, आर्मी स्कूल बंद

Kupwara Encounter : सुरक्षा​कर्मियों ने दो आतंकवादी किए ढेर, पठानकोट से जम्मू तक हाई अलर्ट जारी, आर्मी स्कूल बंद

By संतोष सिंह 
Updated Date

Srinagar, April 16 (ANI): Security personnel stand guard after an encounter with militants in Anantnag district of South Kashmir, on Saturday. (ANI Photo)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) के कुपवाड़ा स्थित पिचनाड माछिल इलाके के पास सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इसके साथ ही कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश की खुफिया जानकारी के बाद पठानकोट से लेकर जम्मू तक में हाई अलर्ट (High Alert from Pathankot to Jammu)  घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही इलाके के सारे सैनिक स्कूल बंद (Army School Closed) करने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने गाया राम भजन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बीते दिनों पठानकोट से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) पर 3 संदिग्ध देखे गए थे। बीएसएफ (BSF) द्वारा रोके जाने पर वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। इस बीच खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी कि आतंकी 5 मई या उससे पहले जम्मू-कश्मीर(Jammu-kashmir)  में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी पुलवामा हमले की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले या फिर उसके संस्थानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।

इसको देखते हुए पठानकोट से लेकर जम्मू तक हाई अलर्ट (High Alert from Pathankot to Jammu) घोषित कर दिया गया है। यहां आर्मी कैंट के अंदर स्थित सैनिक स्कूलों को एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस बीच पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, एसओजी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया गया है।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने रिटायर पुलिसकर्मी की गोली मारकर की हत्या
Advertisement