larry ellison : फोर्ब्स की ‘विश्व के रियल-टाइम अरबपतियों’ की सूची 2025 (Real-Time Billionaires’ List 2025) के अनुसार , ओरेकल के आय रिपोर्ट के बाद के शेयर में उछाल ने संस्थापक-अध्यक्ष लैरी एलिसन को मेटा प्लेटफॉर्म्स के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग(Mark Zuckerberg) और अमेज़न.कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया है।
पढ़ें :- Porn देखने वाले करोड़ो यूजर्स का सेंसिटिव डेटा हुआ चोरी, हैकरों ने लीक करने की दी धमकी
उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2025 में जारी फोर्ब्स की ‘वर्ल्ड्स बिलियनेयर्स लिस्ट फॉर 2025’ में लैरी एलिसन को 192 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर रखा गया था। इसका मतलब है कि दो महीने में टेक बिलियनेयर (Tech Billionaire) ने 66.8 बिलियन डॉलर कमाए हैं।
दरअसल, पिछले 13 जून को ओरेकल की ओर से उम्मीद से मजबूत आय रिपोर्ट करने के बाद कंपनी के शेयर की कीमत 7 प्रतिशत का मजबूत उछाल देखने को मिला था, जिससे एलिसन की संपत्ति 259 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है।
ओरेकल ने हाल ही में ओपनएआई और सॉफ्टबैंक के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रोजेक्ट स्टारगेट (Stargate) के तहत एआई डेवलपमेंट (AI Development) के लिए अमेरिकी सरकार के प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
80 साल की उम्र में एलिसन अभी भी ओरेकल (Oracle) के अध्यक्ष और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने 1977 में कंपनी की स्थापना की और 2014 तक इसके सीईओ के रूप में कार्य किया था।