Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Lionel Messi: ओलंपिक से अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी ने खुद को किया बाहर, न खेलने की बतायी यह वजह

Lionel Messi: ओलंपिक से अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी ने खुद को किया बाहर, न खेलने की बतायी यह वजह

By Abhimanyu 
Updated Date

Lionel Messi rules himself out of Olympics 2024: अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने खुद को अगले ओलंपिक (Olympics 2024) से बाहर कर दिया है। मेसी ने इसके पीछे बढ़ती उम्र का हवाला दिया है। स्टार फुटबॉलर ने कहा कि अब वो समय नहीं रहा कि वह हर टूर्नामेंट में खेल सकें।

पढ़ें :- Vinesh Phogat की हो सकती थी मौत! कोच का वजन घटाने की कोशिशों पर दिल दहलाने वाला खुलासा

आठ बार के बैलन डी’ओर (Ballon d’Or) के विजेता मेसी ने कहा कि अपने वर्कलोड को बहुत सावधानी के साथ मैनेज करने की जरूरत है। अभी ओलंपिक के बारे में सोचना भी कठिन है। हम कोपा अमेरिका में हैं। कम से दो से तीन महीने क्लब से दूर रहना होगा। फिर अब वो उम्र भी नहीं रही, कि मैं हर टूर्नामेंट में खेलता नजर आऊं।

मेसी ने आगे कहा कि वह बहुत खुशनसीब हैं कि उन्हें ओलंपिक्स (Olympics 2024) में खेलने का मौका मिला है। यहां पर उन्होंने मैस्केरानो के साथ मिलकर जीत भी हासिल की है। ओलंपिक्स और अंडर 20 की यादें बेहद खास हैं। फिलहाल कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बता दें कि कोपा अमेरिका टूर्नामेंट यूएस में 20 जून से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट की गतविजेता अर्जेंटीनी टीम की नजरें दोबारा से खिताब जीतने पर होगी। मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने 2022 में कतर में विश्व कप जीता था।

पढ़ें :- विनेश फोगाट की CAS में अपील पर IOC अध्यक्ष थॉमस बाक का बयान; बोले- हम फैसले का पालन करेंगे
Advertisement