महाराष्ट्र के धाराशिव में फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान में मंच पर हंसते मुस्कुराते स्पीच दे रही छात्रा अचानक मंच पर गिरी और मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परांदा के शंदे कॉलेज में एक छात्रा की स्पीच के दौरान हंसते हुए मौत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Video Viral : यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का ये है हाल, बुजुर्ग पति को नहीं मिला स्ट्रेचर तो गोद में लेकर बैठा पत्नी को
फेयरवेल समारोह के दौरान छात्रा स्पीच दे रही थी कि अचानक मंच पर ही गिर जाती है। आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा का नाम वर्षा भरत खरात बताया जा रहा है, जो बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा थी, कॉलेज से फेयरवेल के दौरान मंच पर स्पीच दे रही थी इस वीडियो में वह हंसते हुए नजर आ रही है।
एक और हंसते-बोलते-चलते मौत LIVE
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में 20 साल की वर्षा खरात कॉलेज समारोह में अचानक मर गई । स्टेज पर ही ।
हैरानी की बात है कि हर बात पर आहत होने वाले मीडिया/सरकार/राजनीति में इसे गंभीर मुद्दा क्यों नहीं मान रहे? क्यों नहीं इस पर राष्ट्रीय बहस हो pic.twitter.com/WG7x5V21vV— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) April 6, 2025
पढ़ें :- Devar Bhabhi Dance Video: हरियाणवी गाने पर देवर भाभी का जबरदस्त डांस देख झूमे लोग, देखें वीडियो
डॉक्टरों के अनुसार मृतक छात्रा वर्षा की बचपन में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। वहीं शिक्षक ने बताया कि वर्षा के माता पिता ने उन्हें बताया था कि उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है। उसे दिल से संबंधित बीमारी थी। हालंकि शिक्षकों मे स्कूल में रहते हुए कभी नहीं देखा कि वह बीमार थी।
आपको बता दें कि एक ही दिन में यह दूसरा मामला है। इससे अलावा एक मामला हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज से भी सामने आया है जहां एक छात्र की क्रिकेट खेलते हुए अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई है।