Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के चुनाव से पहले पूर्व सीएम के बेटे समेत कई नेता भाजपा में शामिल

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के चुनाव से पहले पूर्व सीएम के बेटे समेत कई नेता भाजपा में शामिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इससे पहले कई पूर्व सांसद और विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ली। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के पुत्र अजय यादव भाजपा में शामिल हो गए।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी आदिवासी समाज से करते हैं नफ़रत , ये बीजेपी वाले अब ख़ुद को भगवान से भी बड़ा समझने लग गये हैं : अरविंद केजरीवाल

इसके अलावा, बसपा के पूर्व सांसद वीर सिंह, पूर्व सांसद प्रेम दास कठेरिया, पूर्व मंत्री साधना मिश्रा, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह व वासुदेव सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली। साथ ही बसपा के पूर्व विधायक आदित्य पांडेय भी भाजपा में शामिल हो गए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

Advertisement