Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Elections 2024: सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच हुई अहम बैठक, जानिए क्या हुआ?

Lok Sabha Elections 2024: सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच हुई अहम बैठक, जानिए क्या हुआ?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इंडिया गठबंधन अब सीट बंटवारे को लेकर बैठक शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच बैठक हुई और सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

उन्होंने कहा, आज की बैठक में अरविंद केजरीवाल जी की तरफ से AAP के वरिष्ठ नेताओं को भेजा गया था। इस चर्चा में हमने वरिष्ठ नेताओं के साथ सीट शेयरिंग और विभिन्न विषयों को लेकर गहन चर्चा की है। कुछ दिन बाद हम फिर से बैठक करेंगे और सीट शेयरिंग की अंतिम चर्चा होगी। हम सभी मिलकर जोरदार तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और BJP को शिकस्त देंगे।

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने इस बैठक में हिस्सा लिया। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वासनिक, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शिद और मोहन प्रकाश भी बैठक में मौजूद रहे।

 

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी
Advertisement