Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. आधार अपडेट कराने के लिए लंबी कतारें, मशीनों और केन्द्रों की संख्या कम

आधार अपडेट कराने के लिए लंबी कतारें, मशीनों और केन्द्रों की संख्या कम

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रदेश में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल लोग सुबह से ही केन्द्रों में कतार लगाकर खड़े हो जाते है लेकिन बावजूद इसके लोगों को आधार अपडेट कराने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है। इसके पीछे कारण सेंटरों की संख्या और मशीनों की संख्या कम होना है।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

सिर्फ जिला स्तर पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों की क्षमता भी बेहद सीमित है। देश में अगर आपको किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो तो आधार कार्ड का होना जरूरी है। आधार कार्ड के बगैर स्कूल, कॉलेज में प्रवेश लेने से लेकर, वित्तीय संस्थाओं में खाते खुलवाना और सरकारी सुविधाएं लेना संभव नहीं है। लेकिन इन दिनों प्रदेश में आधार केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लोगों को काफी परेशान कर रही हैं। इसका मुख्य कारण आधार केंद्र और मशीनों की कम संख्या होना है। जिला मुख्यालयों पर ही ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) के भरोसे ही आधार सेवा है। अधिक भीड़ होने की वजह से अवैध वसूली के मामले भी जिला प्रशासन तक पहुंच रहे हैं।

छोटे जिलों में स्थिति ज्यादा खराब

आधार अपडेशन एवं बनवाने को लेकर छोटे जिलों में स्थिति ज्यादा खराब है। जिला मुख्यालयों पर 2 या 3 केंद्र ही संचालित हैं। शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, रायसेन, उमरिया, शहडोल, मंडला, बालाघाट जैसे जिलों में केंद्रों के साथ-साथ मशीनों की संख्या भी कम है। भोपाल, इंदौर के आधार केंद्रों पर छोटे जिलों से भी लोग पहुंच रहे हैं।

एक मशीन से 70 आधार अपडेट

पढ़ें :- ब्राह्मण बेटियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले IAS को मोहन यादव सरकार ने भेजा नोटिस, 7 दिनों में देना होगा जवाब

एक आधार मशीन से दिनभर में अधिकतम 70 आधार कार्ड का ही कािम हो पाता है। मप्र में स्वान के नेटवर्क पर मशीनें संचालित होती हैं। सुबह 9 से पहले या शाम साढ़े छह बजे के बाद आधार अपडेट करने पर संचालक की आईडी ब्लैकलिस्ट होने का खतरा रहता है। चूंकि आधार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला है, इसलिए आधार पंजीकरण से लेकर अपडेशन तक सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना जरुरी होता है।

Advertisement