Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. लो ! अब मध्यप्रदेश में हावी हो रहे है ’मछली माफिया’…….!

लो ! अब मध्यप्रदेश में हावी हो रहे है ’मछली माफिया’…….!

By Shital Kumar 
Updated Date

 

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

जीतू पटवारी के पास  शिकायत लेकर पहुंचा एक व्यक्ति

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पास एक व्यक्ति ये शिकायत लेकर पहुंचा कि छतरपुर जिले में तालाब डैम आदि पर मछली माफिया का अतिक्रमण होता जा रहा है। उस व्यक्ति ने कहा कि ये माफिया वहां करोड़ों रुपए देकर अधिकारियों को अपनी तरफ कर लेते हैं और इसके बाद तालाब डैम पर उनका पूरा कब्जा हो जाता है। इसे लेकर शिकायतकर्ता ने एक शिकायतपत्र भी सौंपा है।

 

शराब और नशे को लेकर सरकार को घेर चुकी है कांग्रेस

पढ़ें :- Porn Star बनने की सनक में पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, 13 मिनट की रिकॉर्डिंग कर रिश्तेदारों को भेजी

बता दें कि कांग्रेस लगातार मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाती आई है। इससे पहले भी वो शराब और नशे को लेकर सरकार को घेर चुकी है। विपक्ष का कहना है कि पूरा प्रदेश माफिया के चंगुल में फंसा है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बीजेपी उन्हें बढ़ावा दे रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि अब तक मध्यप्रदेश में शिक्षा, खनिज, शराब, बालू, नशा माफिया जैसे कई तरह के माफिया सक्रिय थे, लेकिन पहली बार सुना है कि अब यहां मछली माफिया को भी संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ये सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है और यहां माफियाराज हो गया है।

Advertisement