राजधानी लखनऊ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल के पैथोलॉजी में मंगलवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर मौजूद कर्मचारियों और पुलिस ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार
#लखनऊ..!!#हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में लगी आग..!!
सिविल अस्पताल के पैथोलॉजी में लगी आग..!!दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू..!!
शॉर्ट सर्किट से एसी प्लांट में लगी थी आग..!! #viralvideo @Uppolice pic.twitter.com/9jp3kGG193— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP
(@ManojSh28986262) January 2, 2024
आग एसी प्लांट में लगी थी। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है। हॉस्पिटल में रखे फायर उपकरण की वजह से अस्पताल के कर्मचारियों और पुलिस ने आग पर पाया काबू पाया। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।