उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद के मॉडल हाउस इलाके में सोमवार को सुबह एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
जिसमें एक व्यक्ति पर रकम लेकर वापस न करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉडल हाउस के रहने वाले 54 साल के संजय अग्रवाल का घर पर प्रोविजन स्टोर है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह दुकान में संजय ने फांसी लगा ली। परिजनों ने उनको फंदे पर लटकता देखा तो तत्काल उतारा और अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद का कहना है कि सुसाइड नोट को कब्जे में लिया गया है। परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर अमीनाबाद थाने में तहरीर दी है।
सुसाइड नोट में संजय ने लिखा कि ध्रुव साहू नाम के शख्स ने उनसे काफी रकम ली थी। पैसे वापस मांगने पर वो उन पर खुद लाखों का बकाया बताने लगा। विरोध करने पर संजय को ब्लैकमेल कर धमकी दी कि उनका वीडियो उसके पास है जिसे वह वायरल कर देगा जिससे संजय दहशत में आ गए। यही नहीं नोट के मुताबिक ध्रुव ने उनसे कई ब्लैंक चेक भी ले रखे थे। इन सभी वजहों से परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में जो आरोप लगाए गए हैं, उन सभी की जांच की जा रही है।