Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : सर्राफा की दुकान का शटर काटकर उड़ाए 15 लाख , सीसीटीवी कैमरे में दिखे चोर

Lucknow News : सर्राफा की दुकान का शटर काटकर उड़ाए 15 लाख , सीसीटीवी कैमरे में दिखे चोर

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक सर्राफा की दुकान पर धावा बोला और शटर काटकर दुकान से 15 लाख के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

पढ़ें :- UGC Regulations 2026 : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और यूजीसी से जवाब मांगा, अगले आदेश तक 2012 वाले नियम लागू

चौक पान वाली गली निवासी रामकुमार वर्मा की इंदिरा नगर के सुग्गामऊ स्थित प्रांजल हाइट्स नाम के कांप्लेक्स में शुभ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उनके मुताबिक शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने उनकी दुकान पर धावा बोला और शटर काटकर 15 किलो चांदी का सामान चोरी कर ले गए। शनिवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो चोरी का पता चल सका।

सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो शुक्रवार रात दो बजे के आसपास कुछ चोर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है और फुटेज की मदद से चोरों के बारे में पता लगा रही है। सर्राफा के मुताबिक चोरी गए माल की कीमत 15 लाख रुपये है।

Advertisement