Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: 6800 पदों पर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, सभी हिरासत में

Lucknow News: 6800 पदों पर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, सभी हिरासत में

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलितों के कोटे के 6800 पदों की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास पांच कालीदास मार्ग जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया।

पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड

मुख्यंमत्री आवास के पास नारेबाजी कर रहे 150 लोगो को पुलिस ने हटाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों की बीच तीखी झड़प हो गई। अभ्यर्थी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों में धक्का मुक्की भी हुई। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी।

पढ़ें :- Video: लखनऊ में आज से शुरु हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनता दर्शन, लोगो से मिलकर जानी उनकी समस्या

अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प

हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने सड़क पर बैठ कर हंगामा करना शुरु कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास किया जब वे नहीं हटे तो उन्हे हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन बस में बैठाकर ईको गार्डन ले गए।

पढ़ें :- Lucknow News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा काकोरी, रंजिश के चलते BJP के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर फायरिंग

आपको बता दें ये अभ्यर्थी पांच सौ दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग से इस बारे में कई बार बात की जा चुकी है, लेकिन अब तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया।

योगी सरकार ने दिया था नियुक्ति का आश्वासन

अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2022 में चुनाव से पहले नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया था। उनका आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दे रही है।

Advertisement