Chief Minister Yogi met Mahant Suresh Das Maharaj: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मंगलवार को राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में भर्ती दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास महाराज से मुलाकात की और हालचाल पूछा।
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
आज लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में दिगंबर अखाड़ा के महंत श्री सुरेश दास जी महाराज से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली।
प्रभु श्री राम उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/hA6kikq0ln
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 2, 2024
पढ़ें :- सीएम योगी का पुतला फूंकने के दौरान NSUI कार्यकर्ता आग की चपेट में आने से झुलसा
सीएम योगी ने मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती दिंगबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास महाराज (Mahant Suresh Das Maharaj) से मिलकर उनका हाल जाना। इस दौरान उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आधा घंटा हॉस्पिटल में रहे। इस दौरान उन्होंने अन्य मरीजों से भी बातचीत की।
सीएम योगी ने शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास महाराज (Mahant Suresh Das Maharaj) से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि-
आज लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में दिगंबर अखाड़ा के महंत श्री सुरेश दास जी महाराज से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। प्रभु श्री राम उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, यही प्रार्थना है।