Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चलती सड़क पर बाइक सवार ने स्कूटी सवार युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। सोशल मीडिया में इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। लखनऊ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के शहीदपथ पर स्कूटी से जा रही युवती को बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।

पढ़ें :- इंडिगो पर सरकार का दबाव इसलिए नहीं है क्योंकि इनसे इन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड लिए थे...अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा

वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर महिलाओं से छेड़खानी को लेकर सवाल उठने लगे। वहीं आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग होने लगी। इस बीच युवती से बैड टच के आरोपी को पुलिस ने सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी दक्षिण लखनऊ के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने आरोपी को 300 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद धर दबोचा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी का नाम फुरकान बताया जा रहा है जो लखनऊ के फेमस लुलु मॉल में कारपेंटर का काम करता है। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि गाड़ी नंबर के जरिये पुलिस मालिक अमरीश वर्मा तक पहुंची।

अमरीश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह शहर में नहीं था। बाइक का एक्सीडेंट हो गया था, उसे मैकेनिक के पास बनने के लिए दिया था। आरोपी फुरकान मैकेनिक का दोस्त है। वह गैराज से गाड़ी लेकर लुलु मॉल काम करने गया था। काम के बाद रात में लौटते समय उसने इस तरह की हरकत की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement