Lucknow rain: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घने कोहरे के साथ झमाझम बारिश (rain) ने लोगो को कंपा दिया। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे झमाझम बारिश शुरू हुई। शहीद पथ, आशियाना, राजाजीपुरम,हजरतगंज, गोमतीनगर सहित कई इलाकों में बारिश की फुहार देखने को मिली। सुबह तड़के ही कंपा देने वाली ठंडी की वजह से लोगो को रजाई में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया। तो वहीं बारिश की फुहार ने पारे को और गिरा दिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अलग- अलग जगहों पर बारिश के आसार
सुबह कहीं कोहरा तो कहीं बादल छाए थे। ठंड और शीतलहर में लोग घरों में दुबके हैं। वहीं राजधानी में बादल गरज गरज कर हुई बारिश ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अलग- अलग जगहों पर बारिश होने के आसार है।
बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। इसके साथ ही इस अवधि में कुछ जगहों पर घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने की भी उम्मीद जताई गई है। बारिश के कारण लोगों को ठंड में बढ़ोत्तरी का असर दिख सकता है। हालांकि, आसमान में बादलों के आने से कोहरे जैसी स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद है।